लेखनी प्रतियोगिता -22-Jul-2022....
कभी रंगों से भरी थी हमारी जिंदगी.....
किसी ने काला रंग डाल कर बेरंग कर दिया....
वफ़ा की उम्मीद लगाईं थी जिससे...
उसी ने बेवफाई का पाठ पढ़ा दिया.....
हर खुशी जिस पर कुर्बान की थी...
वो सच में मेरी हर खुशी चुरा ले गया....
एक शख्स पर मर मिटे थे हम....
वो हमें बेमौत मार गया.....
रुहानी इश्क़ कर बैठे थे उनसे....
हमारी रूह ही निकाल कर ले गया....
काग़ज़ की कश्ती में सवार थे हम....
चाहतों की पतवार से किनारे जा रहे थे....
ख्वाहिशें पल भर में वो मेरी....
पत्थर डाल कर डुबाकर गया.....
रंगों से भरी थी दुनिया मेरी भी कभी....
सच में बेरंग कर गया.... बेरंग कर गया....।।।।।
Khan
25-Jul-2022 09:50 PM
😊😊😊
Reply
Aniya Rahman
24-Jul-2022 10:15 PM
Osm
Reply
Saba Rahman
24-Jul-2022 11:19 AM
Osm
Reply